Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Shimla News: शिमला में पत्नी की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, आरोपी थाने पहुंचा खुद

news image

Shimla News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के घनपेरी गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पत्नी के लापता होने की झूठी कहानी सुनाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधजले शव को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या और शव जलाने की साजिश

शिमला जिला के शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत घनपेरी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को छिपाने व जलाने का प्रयास किया। आरोपी ने घर के आंगन में गड्ढा खोदकर शव को वहीं दबाया और फिर उसे जलाने के लिए पेंट और लकड़ियों का इस्तेमाल किया। मृतका की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Shimla News: पड़ोसियों की सतर्कता से हुआ मामला उजागर

आरोपी तोता राम, जो पेशे से सुरक्षा गार्ड है, की हरकतों पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। उन्होंने मृतका के परिजनों को खबर दी। गुलशन के भाई अक्षय ने बताया कि उनकी मां ने 14 मई को गुलशन को फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। बार-बार कॉल करने पर भी बात न होने पर उन्हें कुछ अनहोनी का शक हुआ और वे रिश्तेदार के साथ गांव पहुंचे। वहां जाकर देखा कि आंगन में एक गड्ढा खुदा था, जिसमें गुलशन का अधजला शव मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

दहेज प्रताड़ना का भी आरोप

गुलशन के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वर्ष 2020 में गुलशन और तोता राम की शादी हुई थी और उनका एक चार साल का बेटा भी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि गुलशन की पहले हत्या की गई और फिर उसके शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई।

Shimla News: थाने पहुंचा आरोपी, बोला पत्नी लापता है

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस से कहा कि उसकी पत्नी लापता है। लेकिन जब पुलिस टीम मौके पर गई तो मामला सामने आ गया। शव के पास से कई जरूरी सबूत मिले, जिससे साफ हुआ कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, रिमांड पर भेजा जाएगा आरोपी

बालूगंज थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 (सबूत नष्ट करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिमला पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मामले की गहन जांच जारी है।

अन्य खबरें

Related Posts