Pakistan News: भारत के कदमों से बौखलाए पाकिस्तान ने X पर अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से मदद की अपील की, लेकिन कुछ ही देर में बयान से पलटते हुए अकाउंट हैक होने का दावा किया। यह घटनाक्रम आईएमएफ की अहम बैठक से ठीक पहले सामने आया है, जिसमें भारत भी अपना पक्ष रखेगा।
भारत के एक्शन से तिलमिलाया पाकिस्तान
भारत द्वारा लिए गए कड़े निर्णयों के बाद पाकिस्तान की सरकार हड़बड़ा गई। शुक्रवार को पाकिस्तान के आर्थिक सलाहकार विभाग के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट सामने आया जिसमें उन्होंने विश्व बैंक और अन्य वैश्विक साझेदारों से आपातकालीन वित्तीय सहायता की मांग की।
Pakistan News: पहले मांगी मदद, फिर बोले – “अकाउंट हैक हो गया”
हालांकि, पोस्ट के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान सरकार ने इस बयान से किनारा कर लिया। अब उनका कहना है कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया और उनके अनुसार X अकाउंट को हैक किया गया है।
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने दावा किया, “हमारा एक्स अकाउंट हैक हो गया था। हमने ऐसा कोई संदेश नहीं डाला है।”
पोस्ट में क्या लिखा था?
इस पोस्ट में पाकिस्तान ने भारत के हालिया हमले का जिक्र करते हुए लिखा था कि युद्ध की स्थिति और शेयर बाजार में गिरावट के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल मदद की जरूरत है। पोस्ट में यह भी अपील की गई थी कि “देशवासी मजबूत बने रहें।”
Pakistan News: IMF बैठक से पहले सामने आया यह मामला
यह पोस्ट उस समय आया जब अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें पाकिस्तान के लिए बेलआउट पैकेज पर विचार होना है।
भारत IMF बैठक में रखेगा पक्ष
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि इस IMF बोर्ड मीटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे कार्यकारी निदेशक देश की स्थिति और चिंता को प्रभावी रूप से पेश करेंगे।
उन्होंने कहा, “मुझे भरोसा है कि भारत का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा।”