Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

PM Modi message: PM मोदी का संदेश: देश को एकजुट रहने की ज़रूरत

news image

PM Modi message: सर्वदलीय बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी साझा की गई। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों और नेताओं को एकजुट होने का संदेश दिया। बैठक में सरकार और विपक्ष के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

बैठक का उद्देश्य: एकजुटता का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सर्वदलीय बैठक के लिए विशेष संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने देश की जनता और सभी दलों से एक साथ खड़े होने की अपील की। उनका कहना था कि इस समय राष्ट्र को एकजुट रहना चाहिए।

PM Modi message: राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई यह बैठक सुबह 11 बजे संसद परिसर में शुरू हुई और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

विपक्ष को दी गई ऑपरेशन की जानकारी

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने विपक्षी नेताओं को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की हर महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि सेना ने किस तरह आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया। विपक्षी नेताओं को भारतीय सेना के साहस और वीरता से अवगत कराया गया।

PM Modi message: विपक्ष के प्रमुख नेताओं की भागीदारी

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, डीएमके के टीआर बालू, टीडीपी के कृष्णा, जेडीयू के संजय झा, एलजेपी के चिराग पासवान, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, सपा के रामगोपाल यादव और AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेता शामिल हुए।

ऑपरेशन सिंदूर: सेना का साहसिक जवाब

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पंजाब प्रांत सहित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई को सभी राजनीतिक दलों ने सराहा।

PM Modi message: कांग्रेस की मांग: बैठक में खुद आएं प्रधानमंत्री

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस तरह की महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री को स्वयं उपस्थित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ओर से खड़गे और राहुल गांधी शामिल हुए। पवन खेड़ा ने भी कहा कि पीएम को विपक्ष के साथ मिलकर चर्चा करनी चाहिए जिससे दुनिया को भारत की एकजुटता का संदेश जाए।

खड़गे और राहुल का समर्थन

सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें खड़गे और राहुल गांधी ने सेना के शौर्य की सराहना की और सरकार के साथ खड़े रहने का विश्वास जताया। खड़गे ने कहा, “इस मुद्दे पर हम सब एक हैं और मिलकर सामना करेंगे।”

अन्य खबरें

Related Posts