Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Delhi News Today: दिल्ली में कार की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

news image

Delhi News Today: दिल्ली में सेना के एक जवान की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। उसकी कार से बाइक सवार चार युवक टकरा गए, जिनमें से दो की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। सभी युवक बिना हेलमेट के थे।

आर्मी जवान की कार से हुआ दर्दनाक हादसा

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सेना में नायक के पद पर तैनात राकेश नामक जवान ने तेज़ रफ्तार में अपनी कार से एक बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर चार युवक सवार थे। यह हादसा खाटू श्याम मंदिर के पास रात 12:25 बजे हुआ।

Delhi News Today: दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी युवक दूर जाकर गिर पड़े। घायल अवस्था में उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां 19 वर्षीय मंगल और 20 वर्षीय विकास को मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य युवक साहिल की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि राजा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।

बिना हेलमेट निकले थे युवक

पुलिस जांच में सामने आया कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बिना परिवार को बताए घूमने निकले थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। अधिकारियों ने बताया कि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी, क्योंकि मृतकों को सिर में गंभीर चोट लगी थी।

Delhi News Today: लोग बने रहे तमाशबीन, समय पर नहीं मिली मदद

घटना के चश्मदीद मिलिंद शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद युवक सड़क पर पड़े रहे और कार चालक मौके से भागा नहीं। लेकिन भीड़ में से कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। अंत में उन्होंने खुद एंबुलेंस को कॉल किया। उन्होंने कहा कि यदि तुरंत इलाज मिल जाता तो एक युवक की जान बच सकती थी।

कार चालक गिरफ्तार, केस दर्ज

पुलिस ने सेना के जवान राकेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।

अन्य खबरें

Related Posts