UAE Reaction on India Attack: भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद, संयुक्त अरब अमीरात ने पहली प्रतिक्रिया दी है। UAE ने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है। यह बदला हुआ रुख संकेत देता है कि अब इस्लामिक देश पाकिस्तान की बजाय संतुलित और व्यावहारिक नीति अपना रहे हैं।
UAE की पहली प्रतिक्रिया: भारत को मिला समर्थन
भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया की स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए दोनों देशों को तनाव कम करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
बयान में कहा गया कि, “महामहिम ने सैन्य संघर्ष से बचने, आपसी संवाद और समझ को बढ़ावा देने तथा क्षेत्र में स्थायित्व को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है।”
UAE Reaction on India Attack: पाकिस्तान को पड़ा झटका: अब नहीं रहा पुराना समर्थन
जहां पहले इस्लामिक देशों का झुकाव पाकिस्तान की ओर होता था, अब वैसी स्थिति नहीं रही। UAE का यह तटस्थ रुख पाकिस्तान के लिए एक बड़ा कूटनीतिक झटका माना जा रहा है। पहले यही देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों पर सवाल उठाते थे, लेकिन अब इनका रवैया व्यावहारिक हो चला है।
अरब मीडिया की रिपोर्टिंग भी हुई संतुलित
UAE के मशहूर अखबार खलीज टाइम्स ने भारत और पाकिस्तान के तनाव को लेकर लाइव कवरेज शुरू की है। उसकी रिपोर्टिंग संतुलित है और शीर्षक है:
“India launches overnight attack; Pakistan vows to ‘settle score’ as 11 dead”, यानी भारत ने रात में किया हमला, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी।
खलीज टाइम्स ने एक एक्सप्लेनर रिपोर्ट भी प्रकाशित की है, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मकसद और इसके पीछे की भारतीय रणनीति को विस्तार से समझाया गया है।
UAE Reaction on India Attack: अन्य इस्लामिक मीडिया संस्थानों का रूख
- अरब न्यूज (सऊदी अरब): इसने भी न्यूट्रल रिपोर्टिंग की है और भारत के अभियान को आतंक के खिलाफ कार्रवाई बताया है।
- मिडिल ईस्ट आई: इस मीडिया नेटवर्क ने लिखा है, “भारत ने पाकिस्तान में मिलिट्री स्ट्राइक की।”
- अल जजीरा (कतर): इसने भी भारत के एयरस्ट्राइक को कवर करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को प्रमुखता दी है जिसमें उन्होंने कहा, “दुनिया को आतंकवाद पर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनानी चाहिए।”